इस देश की खुफिया एजेंसी की महिलायें अपनी अदाओं ओर तरीको से उगलवा लेती है हर राज

दुनिया मे हर देश की अपनी खुफिया एजेंसी होती है।जो खुफिया तरीके से किसी काम को अंजाम देती है, या किसी को मारना इसलिए इन्हें खुफिया एजेंसी कहा जाता है।दुनिया मे इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद अपने काम करने के तरीके से पूरी दुनिया मे विख्यात है और हर देश मे मोसाद का डर बना हुआ है।कुछ ऐसी घटनाओं को मोसाद ने अंजाम दिया है जिससे सब उसकी तारीफ करते है।मोसाद मएजेंसी में कुल 1200 लोग कम करते है जिनमे 40 प्रतिशत पर महिलायें ओर ऊंचे पदों पर 27 प्रतिशत महिलाएं काम करती है,ये अपने हुस्न ओर अदाओ से किसी से भी कोई भी राज उगलवा सकती है।मोसाद का मानना है कि जिस जगह पर जाना प्रतिबंधित हो और वहाँ को पुरुष जाता है तो,उसके जाने का चांस कम रहता है पर यदि पुरुष की जगज महिला हो तो उसके जाने की सम्भावना बहुत ज़्यादा होती है, इसलिए इसमें अधिकतर महिलाएं है।

मोसाद ने कुछ अनोखी घटनाओ को अंजाम दिया

जब 1972 में ओलपिंक में इजराइल के 11 खिलाड़ियों को मार दिया था.तब इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने अपने टारगेट को अंजाम दिया।उनको मारने से पहले उनको एक किताब भेजी जाती थी जिसमे लिखा होता था कि हम भूलते नही ओर नही माफ् करते है, उनको मारने पर हर एक को 11 गोली लगाई जाती थी 11 खिलाड़ियों की तरफ से।दूसरी घटना जनवरी 2010 को दुबई की एक होटल में महूमद अल महुब की हत्या हुई जिसने पूरी दुनिया मे तहलका मचा दिया,महूमद अल महुब के पैरों में एक इंजेक्शन दिया गया था जिससे वह पैरालिसिस हो गया और तकिये से उसका मुंह दबा दिया।दुबई वाले ये तय नही कर पा रहे थे कि ये हत्या है या प्राकृतिक म्रत्यु है।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के इस मंदिर में खुद हनुमान जी देते है पैसे

राजस्थान की यह बावड़ी बनाई है एक भूत ने

इस कुंड में नहाने से धुलते है पाप और मिलती गधे योनि से मुक्ति