भीमराव अंबेडकर के बारे में कुछ रोचक तथ्य
14 अप्रेल को भारत के सबसे बड़े समाज सुधारक भीमराव राम जी अम्बेडकर का जन्म दिन है।अम्बेडकर कर पर भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया को गर्व है।उनके जन्म दिन के मौके पर अम्बेडकर से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों को जानते है।
1 अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रेल 1891 को वर्तमान मध्यप्रदेश के महू जिले में हुआ था।पर इनका परिवार मराठी था।
2 अम्बेडकर अपने पिता रामजी मालोजी की 14 वी संतान है।
3 अम्बेडकर महार हिन्दुओ की जाती से थे,जो हिन्दुओ में नीची समजि जाती थी और उनके साथ भेदभाव किया जाता था।
4 भीमराव अंबेडकर के पास 32 डिग्रियां है।
5 भीमराव अंबेडकर की दो पत्नियां थी एक का नाम रमा बाई ओर दूसरी डॉक्टर सविता बाई जो ब्राह्मण समाज की थी ।
6 भीम राव के पिता ने इनका नाम स्कूल में भीमराव अम्बावडेकर लिखवाया था।बाद में इनके school teacher कृष्णा आंबेडकर जो बाबा से विशेष स्नेह रखते थे ये ब्राह्मण जाति के थे इन्होंने अपना sir name भीमराव आंबेडकर को दे दिया।
7 मुम्बई के college में बाबा ने राजनीति के प्रोफेसर के रूप में नोकरी की है।
8 अम्बेडकर ने अपने घर मे खुद का पुस्तकालय बनाया था जिसमे पचास हजार से भी ज्यादा किताबे थी।
9 जब अम्बेडकर ने अछुतो के लिए अलग से निर्वाचित की मांग की थी तो,उसके विरोध में गांधी जी अनशन पर बैठ गए थे जब गांधी जी की हालत मरने जैसी होने लग गई थी तो अम्बेडकर ने उनकी बात मान ली ।
10 अम्बेडकर कश्मीर के 370 के विरोधी थे और मुस्लिम लीग के विरोधी होते हुए भी पाकिस्तान के अलग राज्य के समर्थक भी रहे ।
11 अम्बेडकर ने बौद्ध धर्म अपना लिया था और इनको दस लाख लोगों को बौद्ध धर्म मे परिवर्तन करने का भी श्रय है।
12 1956 में अम्बेडकर की म्रत्यु हुए और 1990 में इनको भारत रत्न भी दिया गया मरने के बाद।
1 अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रेल 1891 को वर्तमान मध्यप्रदेश के महू जिले में हुआ था।पर इनका परिवार मराठी था।
2 अम्बेडकर अपने पिता रामजी मालोजी की 14 वी संतान है।
3 अम्बेडकर महार हिन्दुओ की जाती से थे,जो हिन्दुओ में नीची समजि जाती थी और उनके साथ भेदभाव किया जाता था।
4 भीमराव अंबेडकर के पास 32 डिग्रियां है।
5 भीमराव अंबेडकर की दो पत्नियां थी एक का नाम रमा बाई ओर दूसरी डॉक्टर सविता बाई जो ब्राह्मण समाज की थी ।
6 भीम राव के पिता ने इनका नाम स्कूल में भीमराव अम्बावडेकर लिखवाया था।बाद में इनके school teacher कृष्णा आंबेडकर जो बाबा से विशेष स्नेह रखते थे ये ब्राह्मण जाति के थे इन्होंने अपना sir name भीमराव आंबेडकर को दे दिया।
7 मुम्बई के college में बाबा ने राजनीति के प्रोफेसर के रूप में नोकरी की है।
8 अम्बेडकर ने अपने घर मे खुद का पुस्तकालय बनाया था जिसमे पचास हजार से भी ज्यादा किताबे थी।
9 जब अम्बेडकर ने अछुतो के लिए अलग से निर्वाचित की मांग की थी तो,उसके विरोध में गांधी जी अनशन पर बैठ गए थे जब गांधी जी की हालत मरने जैसी होने लग गई थी तो अम्बेडकर ने उनकी बात मान ली ।
10 अम्बेडकर कश्मीर के 370 के विरोधी थे और मुस्लिम लीग के विरोधी होते हुए भी पाकिस्तान के अलग राज्य के समर्थक भी रहे ।
11 अम्बेडकर ने बौद्ध धर्म अपना लिया था और इनको दस लाख लोगों को बौद्ध धर्म मे परिवर्तन करने का भी श्रय है।
12 1956 में अम्बेडकर की म्रत्यु हुए और 1990 में इनको भारत रत्न भी दिया गया मरने के बाद।
Comments
Post a Comment