राजस्थान के इस मंदिर में खुद हनुमान जी देते है पैसे

भारत एक धार्मिक देश है और यहाँ के लोगो की आस्था मंदिरों में होती है ।भारत के राज्य राजस्थान में अनेक प्राचीन मंदिर और किले है जिनका अपना एक रहस्य है।
ऐसा एक मंदिर है राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से 8 किलो मीटर दूर स्थित गांव झासड़ी में है।जो अपने आप मे कहि रहस्य लिए हुए हैं।पहले यहाँ छोटा सा मन्दिर था लेकिन अब वर्तमान में बहुत विशाल मंदिर बन गया है इसके बारे में कहा जाता है कि प्राचीन काल मे यहाँ लोग हनुमान जी की मूर्ति से जसके पीछे एक होल है वहाँ से अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे ले जाते थे और वापस लौटा जाते थे ओर जो वापस पैसे नही लोटा था उसके साथ बुरा होता था।इसी वजह से यहाँ इन हनुमान जी का नाम रोकड़िया हनुमान जी पढ़ गया यहां हर साल विशाल चार दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है ओर लाखो को संख्या में यहाँ श्रद्धालु आते हैं और रोकड़िया हनुमान जी के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी करते है

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान की यह बावड़ी बनाई है एक भूत ने

इस कुंड में नहाने से धुलते है पाप और मिलती गधे योनि से मुक्ति