इस मंदिर में अपनी इच्छा पूरी होने पर जिबान चढ़ाते है भक्त और वापस आजाती है जिबान

लोगो की धर्म मे आस्था होती है और हर कोई व्यक्ति किसी मंदिर में जाता है तो अपनी अपनी मनोकामना पूरी होने पर कोई सोने चांदी के आभूषण या मुर्गा बकरा भेट करता है।पर एक ऐसा स्थान है जहाँ पर भक्त अपनी इच्छा पूरी होने पर अपनी जिबान काट कर चढ़ाते है।
आइये जानते है ये मंदिर कहा है, ये मंदिर मध्यप्रदेश के मालवा में नीमच जिले के मानसा तहसील में है।यह मंदिर गांधी सागर बांध के डूब क्षेत्र में रेतम नदी के किनारे बसा है इस वजह से इसके चारों ओर पानी भरा है।यह मंदिर लगभग सात सौ वर्ष पुराना है, इस मंदिर के बारे में कहा जाता है की जब इस मंदिर का निर्माण हो रहा था तब माता आंतरी यहां पर आकर खुद मन्दिर के गर्भ गृह में  विराजमान हुए है।माता का एक पैर हनुमान घाट पर ओर दूसरा पैर मंदिर पर लगा आज भी इन पद चिन्हों की पूजा की जाती है।
यहाँ भक्त अपनी इच्छा पूरी होने पर अपनी जिबान चढ़ाते है,ओर उनकी जिबान माता की कृपा से सात दिनों में वापस आ जाती है।यहाँ पर प्रतिवर्ष मकर संक्रांति को मेला लगता है इस मेले में हजारों की संख्या में भक्त आते है और माता के दर्शन करते है।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के इस मंदिर में खुद हनुमान जी देते है पैसे

राजस्थान की यह बावड़ी बनाई है एक भूत ने

इस कुंड में नहाने से धुलते है पाप और मिलती गधे योनि से मुक्ति