गुलाब के फूल बारे में रोचक जानकारी कभी गुलाब की वजह से हुआ युद्ध

वैसे तो दुनिया मे लाखो किस्म के फूल है, पर इनमे सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फूल गुलाब है या यूं कह सकते है कि गुलाब फूलो का राजा है।हम आपको गुलाब से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी आपको बताएंगे।
1 गुलाब का पौधा एक कँटीला जाड़ है।जो हर मौसम में होता है और ये बहुत ही सुगन्धित फूल है।
2 गुलाब के फूल की पूरे विश्व मे 100 से भी  ज्यादा किस्म है जिनमे से अधिकतर किस्म एशिया महाद्वीप में पाई जाती है
3 भारत देश मे 12 फरवरी को गुलाब डे मनाया जाता है।
4 गाजीपुर भारत मे गुलाब की खेती और इत्र निकालने के लिए प्रसिद्ध है।
5 गुलाब से इत्र निकालने की खोज नूरजहां ने आज 1612 ई सा पहले की थी,वो भी उनकी शादी में इस्तेमाल के लिए।
6 जहाँ नूरजहां को लाल गुलाब पसंद था वही असीरिया की शहजादी को पिला गुलाब बहुत पसंद था।
7 लाल गुलाब और सफेद गुलाब को लेकर दो देशों के बीच युद्ध भी हुआ है।
8 यूरोप के बहुत सारे देशो का राष्ट्रीय फूल गुलाब ही है
9 मुगलों की रानी मेरुनिस्सा ने कहा था कि मेरे हुस्न के सामने गुलाब भी फीका है ऐसी उन्होंने शायरी लिखी थी।
10 पंडित जवाहरलाल नेहरू को गुलाब बहुत पसंद था वही अपने देश भारत के राजस्थान के जयपुर को गुलाब पैलेस के नाम से भी जानते है
11 बहुत सारे लोग गुलाब की खेती कर अपना उधोग धंधे भी चलाते है।
12 महिलाओ को ज्यादा पसंद आने वाला फूल गुलाब का ही है।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के इस मंदिर में खुद हनुमान जी देते है पैसे

राजस्थान की यह बावड़ी बनाई है एक भूत ने

इस कुंड में नहाने से धुलते है पाप और मिलती गधे योनि से मुक्ति