राजस्थान में इस कुप्रथा के कारण आपकी पत्नी की मौत पर आपको 20 लाख तक देने पड़ते हैं
राजस्थान वैसे तो अपने रजवाड़ों से बहुत लोकप्रिय है।इस वीरो की भूमि पर कुछ ऐसी प्रथाएं भी है जो अभिशाप बनी हुई है,उनमे से एक मौताणा प्रथा है।यह प्रथा आज भी राजस्थान के आदिवासी में चल रही है।इस प्रथा के अंतर्गत यदि किसी बच्चे को सांप पड़ोसी के खेत मे कांट लिया तो उस पड़ोसी से जुर्माना वसूला जाता है।और जब तक वह जुर्माना नही देता टब तक लैश को जलाया नही जाता है, इस चक्कर मे कहि लाशें सड़ जाती है।यदि किसी गर्भवती महिला की मौत हो जाती है तो महिला के घर वाले उसके पति या उसके रिस्तेदारों से भी वसूल सकती है उन्हें ये हक वहाँ की पंचायत देती है। जुर्माने की ये रकम बीस लाख तक हो सकती है, जीसके वजह से लाशें सड़ रही है और इस प्रथा को कानून भी नही रोक पा रहा है।इस प्रथा के कारण यदि कोई व्यक्ति किसी की हत्या कर के जुर्माना चुका देता है तो वह जेल जाने के बजाय गांव में ही खुला गुम सकता है।
Comments
Post a Comment