इस ठग ने अपने पिले रुमाल से उतारा 931 लोगो को मौत के घाट

अभी 2018 में आमिताभ बच्चन,आमिर खान ओर कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म जिसका नाम है ठग ऑफ हिंदुस्तान इसका ट्रेलर देखर एक बात याद आती है।एक ऐसा भी ठग था जिसने अपने पिले रुमाल से 931 लोगो को मौत के घाट उतार दिया था।यह बात उस समय की है जब भारत पर ईस्ट इंडिया कम्पनी का साम्राज्य था।
उस समय दिल्ली से लेकर जबलपुर के थानों में ऐसा कोई भी दिन नही निकलता था कि कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज न हुई हो अंग्रेज अफसर भी बहुत ही परेशान हो गए थे कि आखिर ये हो कैसे रहा है इतने व्यक्ति लापता हो जाते है और उनकी कोई खबर या लाश भी नही मिलती है।लगातार गायब हो रहे लोंगो से पुलिस की फाइलें भरी जा रही थी कभी कोई व्यापारी कोई शादी कर डोली में बैठकर घर जाती हुई नई दुल्हन हो या तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालु।इसके बाद फिर ईस्ट इंडिया कम्पनी ने  अंग्रेज अफसर कैप्टन विलियम स्लीमेन को लगातार गायब हो रहे लोगों का पता करने की जिम्मेदारी सौंपी।थोड़े ही समय में स्लीमन ने पता लगा लिया ये सब घटना  के पीछे एक ठगों के गिरोह का हाथ है जो लूट पात करता है और इस गिरोह में करीब दो सौ से अधिक लोग हैं।
इस ठग गिरोह का मुख्या एक बेहराम नाम का है जो जंगलो में अपने लोगो के साथ भेष बदलकर  गुमता रहता है उसके निशाने पर अमीर लोगो, वेश्या ओर सेठ व्यापारी कोई भी हो सकता है।कई सालो की मेहनत के बाद केप्टन स्लीमेन ने ठग बेहराम को पकड़ लिया और साथ ही इस बात से भी पर्दा उठा गायब हो रहे उन लोगो  से ।गिरफ्तार होने के बाद बेहराम ठग ने बताया कि कैसे वह लोगो को अपना निशान बनाते थे सबसे पहले उसके आदमी भेष बदलकर व्यापारियों के साथ शामिल हो जाते थे और रात में जब सब सो जाते थे तब ठग गिरोह के लोग गीदड़ की आवाज में यह संदेश देते थे जो इस बात कासंकेत थी कि अब हम उन पर हमला कर सकते हैं।फिर बेहराम ठग अपने गिरोह के साथ वहां पहुंच कर अपने पिले रुमाल में सिक्का रखकर एक एक कर व्यापारियों का गला घोंट देता था फिर उनको वही दफना देते थे या फिर नदी में फेंक देते थे इस कारण कभी भी अंग्रेजों को कोई लाश नही मिली।बेहराम ठग ने कहा कि उसके गिरोह ने पिले रुमाल से 931 हत्या की है।बेहराम सहित उसके गिरोह के सभी लोगो को जबलपुर में पेड़ो पर लटकाकर फांसी देदी गई ये पेड़ जबलपुर में अभी भी वहां पर मौजूद है।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के इस मंदिर में खुद हनुमान जी देते है पैसे

राजस्थान की यह बावड़ी बनाई है एक भूत ने

इस कुंड में नहाने से धुलते है पाप और मिलती गधे योनि से मुक्ति