इस मंदिर में माता की कृपा से ठीक होते है पैरालिसिस ओर कहि सारी बीमारिया

भारत मे प्राचीन काल से अनेक मन्दिर है ओर हर मन्दिर की कुछ अलग खास बात या चमत्कार होते है।इन्ही चमत्कारों की वजह से लोगो का आकर्षण मन्दिरो की ओर होता है।ऐसे ही एक मंदिर जहां लोगो का तांता बारह महीने लगा रहता यह मंदिर मध्यप्रदेश के नीमच जिले से 25 किलो मीटर दूर भादवामाता मैं स्थित है।इस मंदिर की खासियत यह है कि यहाँ पर पैरालिसिस लोग आते है और ठीक होकर जाते है।इस मंदिर खासकर नवरात्रि में ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है कहा जाता है कि इन नवरात्रि के दिनों ने महामाया भादवामाता की विशेष कृपा होती है।
इस मंदिर के पास में एक बावड़ी है कहा जाता है ऐसी बावड़ी के पानी से चमत्कार होता है यहां आने वाले श्रद्धालु पहले इस बावड़ी के पानी से नहाते है और फिर भादवामाता के दर्शन के लिए मन्दिर में जाते है।जो लोग यहाँ से ठीक हो जाते है वह अपनी मन्त के अनुसार कोई मुर्गा,बकरा या सोने चांदी के गहने माता के मंदिर में भेट चढ़ाते है।
यहां प्रतिवर्ष मेला भी लगता है और मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है और अपनी बीमारियों को ठीक करते है और निरोगी काया की कामना करते है।माता के लिए एक श्लोगन भी है।"जय हो माँ भादवा की रानी थारो अम्रत है पानी"

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान के इस मंदिर में खुद हनुमान जी देते है पैसे

राजस्थान की यह बावड़ी बनाई है एक भूत ने

इस कुंड में नहाने से धुलते है पाप और मिलती गधे योनि से मुक्ति