नए bolgar adsense के लिए कब apply करे और कैसे adsense approve कराए

2 copy right content आप अपने ब्लॉग पर जो भी पोस्ट लिख रहे है वह कहि से पेस्ट की हुई नही होनी चाहिए आपकी खुद की लिखी हुई होनी चाहिए. यदि एडसेन्स को कोई भी पोस्ट copy लगी तो आपका एडसेन्स account पास नही होगा.
3 adsense riview जब आप एडसेन्स के लिए apply करते है तो एडसेन्स आपकी post को review करता है वह आपकी पोस्ट लिखने का तरीका देखता है .इसलिए आप अपनी पोस्ट को सोच समझकर लिखे ओर लिखने के बाद एक बार फिर देख ले कहि कुछ गलत तो नही लिखा.
4 traffic जब आप एडसेन्स के लिए अप्लाई करे तो आपके ब्लॉग पर पर दिन कम से कम 500 विजिटर गूगल सर्च से आने होने चाहिए नही तो आपका एडसेन्स account अप्रूवल नही होगा .
5 seo friendly आपके ब्लॉग को एडसेन्स के लिए अप्लाई करने से पहले अपने ब्लॉग को google yahoo जैसी site पर डाल लें जिससे आपका ब्लॉग sarch में आये जिसे आपका एडसेन्स account पास हो जाये .
6 page अपने ब्लॉग को एडसेन्स के लिए अप्लाई करने से पहले ब्लॉग के लिए जरूरी page contact us.privaciy policy. About as पेज बनाले .
7 sitemap अपने ब्लॉग के लिए sitemap बना ले और अपने ब्लॉग को google bing जैसे सर्च engine में सबमिट कर दे .
8 blog desgin अपने ब्लॉग को design कर ले और अपने ब्लॉग की design सादी ही रखे .ओर जरूरी widget लगा ले.
Comments
Post a Comment