क्या रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अपना dicision वापस लेगी

नमस्कार दोस्तों आज 13 तारीख को कोर्ट में हुई सुनवाई मैं कोर्ट ने 18 सितम्बर की अगली तारीख दी है. 3 दिन चली सुनवाई में Iamai अपना पक्ष मजबूती से रखा है क्योकि तीन दिन चली सुनवाई से ये नजर आता है कि rbi अपना फैसला वापस लेने के ज्यादा अनुमान नजर आ रहे है. बहुत सारे लोगो को ऐसा लगता है कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहा मुकदमा bitcoin को भारत मे कायदे से लागू करने के लिये चल रहा है जो कि सरासर गलत है. अगर कोर्ट का फैसला हमते पक्ष में आता है तो हम फिर से बैंक की सुविधा(diposit and withdrawal) इस्तेमाल कर सकेंगे. But coin को लीगल करना सरकार और RBI का काम है. भारत मे इस समय 1 करोड़ 20 लाख लोग bitcoin या cryptocurrency में निवेश करते है और यह संख्या बढ़ती ही जारही है अगर इंडिया में लीगल हो जाता है तो सरकार को 15 से 20 हजार करोड़ tax मिल सकता है जो कि हमारे विकसनशील देश के लिए अच्छी बात हो सकती है, दुनिया मे बात करे तो ज्यादातर देश bitcoin और cryptocurrency को कायदेशीर किया गया है. हम उमीद करते है कि 18 सितम्बर में फैसला हमारे पक्ष में आएगा जय हिंद जय भारत.