Posts

Showing posts from September, 2018

क्या रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अपना dicision वापस लेगी

Image
नमस्कार दोस्तों आज 13 तारीख को कोर्ट में हुई सुनवाई मैं कोर्ट ने 18 सितम्बर की अगली तारीख दी है. 3 दिन चली सुनवाई में Iamai अपना पक्ष मजबूती से रखा है क्योकि तीन दिन चली सुनवाई से ये नजर आता है कि rbi अपना फैसला वापस लेने के ज्यादा अनुमान नजर आ रहे है. बहुत सारे लोगो को ऐसा लगता है कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहा मुकदमा bitcoin को भारत मे कायदे से लागू करने के लिये चल रहा है जो कि सरासर गलत है. अगर कोर्ट का फैसला हमते पक्ष में आता है तो हम फिर से बैंक की सुविधा(diposit and withdrawal) इस्तेमाल कर सकेंगे. But coin को लीगल करना सरकार और RBI का काम है. भारत मे इस समय 1 करोड़ 20 लाख लोग bitcoin या cryptocurrency में निवेश करते है और यह संख्या बढ़ती ही जारही है अगर इंडिया में लीगल हो जाता है तो सरकार को 15 से 20 हजार करोड़ tax मिल सकता है जो कि हमारे विकसनशील देश के लिए अच्छी बात हो सकती है, दुनिया मे बात करे तो ज्यादातर देश bitcoin और cryptocurrency को कायदेशीर किया गया है. हम उमीद करते है कि 18 सितम्बर में फैसला हमारे पक्ष में आएगा जय हिंद जय भारत.

सर्दियों में कैसे घरेलू नुस्खे आजमाकर अपनी त्वचा को कोमल चमकदार बनाये रखे

Image
बारिश का मौसम खत्म होने को आया है राब सर्दी का मौसम आने वाला है.सर्दी के मौसम में अपनी त्वचा को कहि प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसे में हम कैसे अपनी त्वचा का ख्याल रखे यह बात सामने आती है. यदि हम कुछ बातों का ध्यान रखे और घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करे तो सर्दियों में भी हम अपनी त्वचा को कोमल और साफ रख सकते है. 1रोज रात को सोने से पहले अपनी शरीर को नारियल या बादाम तेल से मालिश करे 2 सर्दियों में क़भी भी ज्यादा देर तक नही नहाये अपने नहाने का समय 10 से 15 मिनिट में ही करे 3 आपकी त्वचा रूखी है तो आप साबुन का इस्तेमाल नही कर इसके बजाय आप नेचुरल स्क्रब का इस्तेमाल करे ज्यादा अच्छा होगा 4 फेस के साथ अपने होंटो के लिए गुलाब जल और नींबू पानी मिलाकर अपने होंटो पर रोज लगाए 5 आप कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते है जैसे दही में हल्दी ओर बेसन मिलाकर अपने शरीर पर 4 मिनिट तक मले ओर फिर नहा ले ये सब बातों का ख्याल रखकर आप अपनी त्वचा को सर्दी में भी कोमल और चमकदार बनाये रख सकते है.

नए bolgar adsense के लिए कब apply करे और कैसे adsense approve कराए

Image
आज में आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की कैसे नए ब्लोगर ओर कब एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है.नए ब्लॉगर क्या करते है कि ब्लॉग बनाकर तुरन्त एडसेंस के लिये अप्लाई कर देते है ऐसे में उनका एडसेंस अकाउंट डिसप्रु हो जाता हैं.में इस पोस्ट में ऐसी 10 बाते बताऊंगा जो आप अपने ब्लॉग में देखने के बाद ही एडसेंस के लिए अप्लाई करें. 1 content आपने आपकी पोस्ट में जो जानकारी ढि है उसी को content कहते है .एडसेन्स आपके ब्लॉग के  content को देखकर ही आपको ad  लगाने की अनुमति देता है. आपने जो  content लिखा है उसमे कम से कम 5000 से 10000 तक word  होने चाहिए जिसके लिए आपको कम से कम 12 से 15 पोस्ट लिखनी होगी. 2 copy right content आप अपने ब्लॉग पर जो भी पोस्ट लिख रहे है वह कहि से पेस्ट की हुई नही होनी चाहिए आपकी खुद की लिखी हुई होनी चाहिए. यदि एडसेन्स को कोई भी पोस्ट copy  लगी तो आपका एडसेन्स account पास नही होगा. 3 adsense riview जब आप एडसेन्स के लिए apply करते है तो एडसेन्स आपकी post को review करता है वह आपकी पोस्ट लिखने का तरीका देखता है .इसलिए आप अपनी पोस्ट को सोच समझकर लिखे ओर लिखने ...

संविदा भर्ती मध्यप्रदेश में निकली बम्पर शिक्षक भर्ती जाने

Image
Mp samvidhan shikshak bhrti open. मध्यप्रदेश के माध्यमिक विधालय में निकली 17000 हजारो शिक्षक की भर्ती। 1 महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन भरने की दिनांक 11/09/18 से दिनांक 25/09/18 तक आवेदक आवेदन कर सकते है.आवेदन में संशोधन करने की अंतिम दिनांक 30/09/18 है। आवेदन शुल्क अनारक्षित के लिये 500/ तथा आरक्षित वर्ग पिछड़ा अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 250/  है। 2 परीक्षा 29 दिसम्बर से चालू होगी और परीक्षा दो पालियों में होगी एक 9 से 11:30 तक दूसरी 2 से 4:30 तक। 3 पद उच्च माध्यमिक शिक्षक द्वितीय लेवल है। 4 वेतन 36000 हजार मासिक ओर महगाई भत्ता अलग से। 5 पदों की संख्या 17000हजार है। 6 आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 35 वर्ष ओर आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार होगी। महिलाओ के लिए 45 वर्ष है। 7 आवेदन करने के लिए योग्यता स्नातक डिग्री ओर बीएड पास होना चाहिए और अधिक जानकारी के मध्यप्रदेश के अधिकारिक साइट पर जाये।

सीजर डिलेवरी या नार्मल डिलेवरी के बाद सेक्स कब करे

बच्चा के जन्म लेने के बाद हर पति पत्नी के मन मे यही सवाल होता है कि हमे कब सेक्स करना चाहिए ,सेक्स कितने समय बाद करे।डिलेवरी नार्मल हुई हो या सीजर से महिला का शरीर सामान्य होने में समय लगता है।डॉक्टरो का मानना हैं कि कम से कम 4 से 5 सप्ताह बाद सेक्स कर सकते हे।क्योकि महिला इस समय शारीरक ओर मानसिक दोनों रूप से कमजोर होती है।और सेक्स करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लेले।